Surprise Me!

शिक्षक संघ अध्यक्ष की मांग, मानव संपदा पोर्टल पर कार्य की गति बढ़ाए

2020-06-23 6 Dailymotion

<p>जनपद शामली के झिंझाना क्षेत्र के प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक ऊन के पूर्व‌ अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी ऊन को पत्र लिख कर ब्लॉक के सभी अध्यापकों का सेवा संबंधी डाटा मानव संपदा पोर्टल पर समय से अपलोड करने की मांग की है। प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक ऊन के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी से मांग करते हुए कहा कि श्रीमान बेसिक शिक्षा निदेशक महोदय लखनऊ के पत्रांक एक जून 2020 के संदर्भ में उनके आदेश के पालनार्थ समस्त शिक्षको की यूनिक id के आधार पर स्थानांतरण, अवकाश, आवेदन, सेवानिवृत्तिक लाभ तथा वेतन आदि समस्त कार्य मानव संपदा पोर्टल से ही लागू होना है। आगामी 30 जून तक सभी परिषदीय अध्यापकों का सेवा संबंधी डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कर सत्यापित किया जाना है। उपरोक्त कार्य अभी तक बड़ी धीमी गति से चल रहा है । इसी वजह से अधिकांश अध्यापक गण मानसिक रूप से परेशान है। क्योकि सभी अध्यापकों के द्वारा सहयोग करते हुए अपना मानव संपदा फार्मेट पहले से ही भर कर बीआरसी कार्यालय ऊन पर जमा किया हुआ है। इसके अलावा सर्विस बुक अन्य समस्त रिकार्ड भी कार्यालय में मौजूद है। विभागीय निर्देशों के अनुपालन में जिन अध्यापकों के डाटा में त्रुटि है उनके द्वारा गूगल फार्म भरकर इस हेतु दी गई बी आर सी की ईमेल id पर मेल करके अपने डांटा को संशोधित कराने की प्रार्थना लगातार की जा रही है और यह समस्या जस की तस बनी हुई है। जबकि 30 जून के बाद यह साइट बंद हो जाएगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon