Surprise Me!

अक्टूबर तक रह सकता है टिड्डियों का आतंक

2020-06-24 152 Dailymotion

<br /><br />टिड्डी चेतावनी संगठन ने किसानों को किया अलर्ट<br /><br />एक मादा टिड्डी तीन बार दे सकती है अंडे<br /><br />तीसरे प्रजनन में बढ़ती है १६ हजार गुणा संख्या<br />राजस्थान सहित देश के सात राज्यों में किसानों की परेशानी बढ़ा चुकी टिड्डियों का प्रकोप अक्टूबर तक रह सकता है। इसे लेकिन टिड्डी चेतावनी संगठन ने किसानों को अलर्ट किया है। इनके इतने लंबे समय तक फल फूलने का कारण बन रहा है मौसम जो इस समय टिड्डी प्रजनन के लिए बेहद अनुकूल है। आपको बता दें कि गत वर्ष प्रदेश के बारह प्रभावित जिलों में टिड्डियों पर लगभग पूरा नियंत्रण हो गया था लेकिन इस बार एेसा नहीं हो पाया। इस बार मार्च में पाकिस्तान में बारिश के बाद शेष बची टिड्डियों ने अंडे दे दिए। इसके बाद अप्रेल में टिड्डियां तेज हवा के साथ बॉर्डर पार कर भारत आ गईं और तो और इन दिनों पश्चिमी जिलों में आंधियों.तेज हवा का दौर जारी है, जिससे ट्डिडी बड़े ही आराम से यहां आ रही हैं। आपको बता दें कि तेज हवा के कारण उन्हें उडऩे में आसानी हो रही हैं और वह १०० किलोमीटर की जगह २०० से २५० किलोमीटर तक की दूरी तय कर रही हैं। और तो और वर्तमान में ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में इनका प्रजनन हुआ है। ऐसे में वहीं से टिड्डियां प्रदेश में आ रही हैं। अब यहां भी इनके द्वारा प्रजनन के चलते अक्टूबर तक हालात सामान्य नहीं होने का अनुमान है। हालांकि इस बार टिड्डियों का दल प्रदेश में जल्दी आया है।

Buy Now on CodeCanyon