Surprise Me!

खुले में शौच गई गर्भवती महिला को हुआ प्रसव, बच्चे को खींच कर ले गए जंगली जानवर

2020-06-24 1 Dailymotion

<p>आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत जोधा पुरा गांव में खुले में शौच गई गर्भवती महिला के अचानक प्रसव के लिए पीड़ा हुई और प्रसव के दौरान बेहोश हो गई, महिला के जन्मे नवजात बच्चे को चंबल के बीहड़ में जंगली जानवर खींच ले गए और अपना निवाला बना दिया, काफी देर बाद महिला घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई और भाई ढूंढते हुए जंगल किनारे पहुंचे, देखा तो महिला का प्रसव हो चुका था और बच्चा गायब था, जहां बेहोशी की हालत में परिजन महिला को घर लेकर आए, परिजनों का आरोप है कि ग्राम पंचायत चचिहा ओडीएफ घोषित हो गई है। मगर आज तक उनके यहां शौचालय नहीं बनाया गया। कई बार ग्राम प्रधान से कहा गया मगर शौचालय नही बनाया गया, ग्रामीणों की मानें तो ग्राम पंचायत में अधिकतर ग्रामीणों के शौचालय का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है, आखिर बिना जांच के ग्राम पंचायत को कैसे ओडीएफ घोषित कर दिया गया अपने चहतों के शौचालय निर्माण करा दिए गए। ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिए और ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।</p>

Buy Now on CodeCanyon