Surprise Me!

सिपाही की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, हड़कंप

2020-06-24 49 Dailymotion

जनपद में कोरेना वायरस संक्रमितों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.सोमवार को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती एक सिपाही की मौत हो गई.मरने के बाद मंगलवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.इसकी सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.शहर कोतवाली थाने को सैनेटाइज कराकर 72 घंटो सील कर दिया गया है साथ ही कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन कराया जा रहा है.<br />जानकारी के अनुसार, आरक्षी ओमप्रकाश शर्मा शहर कोतवाली में तैनात थे.विगत दिनों 58 वर्षीय ओमप्रकाश की अचानक तबीयत बिगड़ी, जिस पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए,जहां उनकी हालत को देखते हुए कानपुर के हैलट अस्पताल को रेफर कर दिया गया था।सोमवार को कानपुर में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मंगलवार को उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है,जैसे ही यह बात शहर कोतवाली पुलिसकर्मियों को पता चली सनसनी फैल गई.एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि शहर कोतवाली में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की कोविड जांच कराई जा रही है।फिलहाल कोतवाली को सैनेटाइज कर सील कर दिया गया है।अब अन्य थानों से कार्य संचालन की व्यवस्था की जा रही है साथ ही कोतवाली में नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया जा रहा है।<br />कोतवाली क्षेत्र की सभी चौकियों पर तैनात सिपाही और दरोगाओं की सैम्पलिंग कराकर जांच कराई जाएगी।सदर कोतवाली में घूमना चौकी,पल्ला चौकी,घोड़ा नखास,पांचाल घाट,तिकोना चौकी,कादरी गेट चौकी, है।सभी को क्वारन्टीन कराकर थाना मऊदरवाजा को प्रभार सौंपा गया है।

Buy Now on CodeCanyon