Surprise Me!

उज्जैन का लापता व्यापारी वापस लौटा, मक्सी थाने पर ASP आर एस प्रजापति ने की चर्चा

2020-06-24 74 Dailymotion

<p>मक्सी थाना अंतर्गत ग्राम गोलवा में एबी रोड से सोमवार शाम 5:30 बजे एक व्यापारी लापता हो गया था। उज्जैन का यह रवा मैदा कारोबारी व्यापारी अपनी गाड़ी सड़क किनारे ही छोड़ गया था। आज बुधवार को सुबह अचानक यह मक्सी थाने पहुंचा। शाजापुर के एडिशनल एस पी आर एस प्रजापति ने इसे चर्चा की और परिजनों को बुलाकर उनहें सौंपा किया।</p>

Buy Now on CodeCanyon