Surprise Me!

भैंसा बुग्गी ले जा रहे किसान को ट्रक ने मारी टक्कर, किसान की मौत

2020-06-25 10 Dailymotion

<p>शामली में करीब 06.30 बजे थाना आदर्शमण्डी पुलिस को सूचना मिली कि करनाल हाईवे पर ग्राम टिटौली के निकट भैंसा बुग्गी लेकर खेत को जा रहे किसान की बुग्गी में पीछे से आ रहे ट्रक द्वारा टक्कर मार दी गयी है। सूचना पर तत्काल आदर्श मण्डी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक किसान सुकरम पाल पुत्र बलजोर सिंह निवासी ग्राम टिटौली थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली उम्र 70 वर्ष के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक चालक और ट्रक नं0 UK-06CA-2849 को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। मौके पर घायल मृतक के भतीजे गौरव को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। घटना के उपरांत मौके पर एकत्रित भीड़ को समझा बुझाकर वापस भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। स्थिति पूरी तरह सामान्य है , पुलिस बल मौके पर मौजूद है।</p>

Buy Now on CodeCanyon