Surprise Me!

Scout School में प्रवेश परीक्षा 5 जुलाई को

2020-06-25 16 Dailymotion

राजस्थान के प्रथम स्काउट आवासीय स्कूल के प्रति विद्यार्थियों का आकर्षण ही ​है कि प्रवेश सीटों पर पांच गुना आवेदन आ गए है। जगतपुरा स्थित राजस्थान स्काउट प्रशिक्षण केंद्र में संचालित राज्य की पहली इस आवासीय स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए थे। यहां पर 50 सीटों पर प्रवेश होगा, लेकिन करीब 252 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से सभी स्तर की जांच के बाद 204 आवेदन सही पाए गए। अब स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से 5 जुलाई को 50 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाएगी।

Buy Now on CodeCanyon