Surprise Me!

Lakh Take Ki Baat : पाकिस्तान की संसद में इमरान खान ने आतंक के आका लादेन को बताया शहीद

2020-06-25 36 Dailymotion

पाकिस्‍तान को दुनिया जानती है. दुनिया में कहीं भी आतंकी घटना हो, शक कहीं न कहीं पाकिस्‍तान पर ही आता है. दुनिया के सबसे बड़े आतंकी ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) को अमेरिका दुनियाभर में खोजता रहा, लेकिन वह मिला कहां, पाकिस्‍तान में. इसके बाद अमेरिका ने पाकिस्‍तान में घुसकर ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि अब पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने उसी आतंकी ओसामा को शहीद करार दे दिया है.

Buy Now on CodeCanyon