Surprise Me!

Ayush Minister ने कहा Coronil पर Patanjali ने कर दी एक गलती

2020-06-26 866 Dailymotion

पतंजलि की कोरोनावायरस की दवा कोरोनिल को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। <br />केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद वाई नाइक ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद को अप्रूवल मिलने से पहले अपनी दवा का प्रचार नहीं करना था। <br />उन्होंने कहा कि पतंजलि योगपीठ को जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया है। <br />पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोनिल से संबंधित दस्तावेज भेजे हैं। इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा। <br />बाबा रामदेव ने कोरोनिल लॉन्च करते हुए क्लिनिकल ट्रायल में इसके सफल परिणामों का दावा किया था। <br />कोरोनिल पर राजस्थान सरकार के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी प्रतिबंध लगा दिया है।

Buy Now on CodeCanyon