Surprise Me!

लॉकडाउन में गई नौकरी तो साइकिल का पंचर लगाने को मजबूर हुआ ये साइंस टीचर

2020-06-27 3,507 Dailymotion

teacher-forced-to-put-puncture-after-lost-his-job-during-lockdown<br /><br />गाजियाबाद। जहां केंद्र सरकार गरीब लोग के लिए मनरेगा योजना को बढ़ावा दे रही है और प्रधानमंत्री मजदूरों के लिए नौकरियों के नए अवसर खोल रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर लोगों की नौकरियां जा रही हैं। हम बात कर रहे हैं गाजियाबाद के विजयनगर स्थित बाबू कॉलोनी के देवेश कुमार की, जो दिल्ली के सरकारी स्कूल मैं नेचुरल साइंस के गेस्ट टीचर थे। लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद होने के बाद वो बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस दे रहे थे, लेकिन मई में उनको स्कूल ने नोटिस देकर निकाल दिया।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon