बुधवार को राजस्थान में हुई गोलीबारी की दो घटनाओं ने पूरे प्रदेश को सन्न कर दिया। गोलीबारी की घटनाएं कोई नई बात नहीं है। राजस्थान ही नहीं, देश के सभी राज्यों में ऐसे अपराध होते रहते हैं। चिंता की बात यह है कि किशोर और कम उम्र के युवा ऐसी घटनाओं में लिप्त पाए जा रहे हैं। उससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि उन्हें या तो अवैध हथियार आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं या हथियारों के फर्जी लाइसेंस बिकने लगे हैं। पेश है राजस्थान पत्रिका के डिप्टी एडिटर भुवनेश जैन की कलम से...प्रवाह...शैतानी कारोबार<br />#IllegalArmsLicense #IllegalarmslicenseRajasthan #RajasthanPolice<br />#Rajasthan_Patrika #User_Neeru