Surprise Me!

10वीं और 12वीं परीक्षा के टॉपर्स रिया और अनुराग ने सफलता पर क्या कहा?

2020-06-27 6,178 Dailymotion

up-board-result-2020-up-board-10th-and-12th-exams-toppers-riya-and-anurag-say-on-the-success<br /><br />बागपत। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का शनिवार 27 जून को 12 बजे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने घोषित कर दिया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणामों में बागपत के छात्रों ने परचम लहराया है। खास बात यह है कि हाईस्कूल की रिया जैन और इंटरमीडिएट के अनुराग मलिक बड़ौत स्थित श्रीराम इंटर कालेज के परीक्षार्थी है और दोनों ही मध्यम परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। हाईस्कूल में रिया जैन ने 96.67 फीसद अंक तो इंटर में अनुराग मलिक ने 97 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, प्रदेश में छठवां स्‍थान पाने वाले 10वीं के उज्जवल व 12वीं की गरिमा कौशिक भी इसी कालेज के हैं।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon