Surprise Me!

पेट्रोल-डीजल की कीमतों की वृद्धि के विरोध में सड़क पर उतरे पीएसपी कार्यकर्ता

2020-06-27 7 Dailymotion

<p>आगरा। पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यकर्ताओं ने साइकिल मार्च निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया। संगठन के पदाधिकारियों ने ऐलान किया है कि यदि पेट्रोल डीजल की कीमतों को जल्द कम नहीं किया गया, तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश भर में सड़क पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होगी।लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया द्वारा सूरज की तल्ख तपिश और उमस भरी गर्मी के दौरान नेहरू नगर एमजी रोड स्थित पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक साइकिल मार्च निकाला गया। इस दौरान साइकिल चलाते हुए हाथों में विरोध संदेश लिखीं तख्तियां लेकर कार्यकर्ता पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि का विरोध जता रहे थे। साइकिल और गधे की बग्गी से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कारवां कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां पीएसपीके प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली और जिला अध्यक्ष धारा सिंह यादव ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने ऐलान किया है कि यदि सरकार द्वारा बढ़ाई गई कीमतों को जल्द कम नहीं किया गया, तो संगठन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर प्रदेश भर में आंदोलन करने को बाध्य होंगे।</p>

Buy Now on CodeCanyon