Surprise Me!

वाहन चेकिंग के नाम पर हो रही वसूली

2020-06-28 12 Dailymotion

<p>अंबेडकरनगर वाहन चेकिंग के नाम पर सरकार के खाते में कम पैसा जा रहा है। पुलिस जेब को भर रही है, यह दृश्य देखने को बेवाना थाने के शाही पुल के नीचे मिला, मामला यह है कि शाही पुल के नीचे 27 तारीख को 5:00 बजे के करीब थाने के पुलिस तथा दरोगा के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। उसी दरमियान कुछ संभ्रांत व्यक्ति वहां से गुजर रहे थे, वहीं पर देखने को या मिला कि जहां पुलिसकर्मी सेटिंग करके वाहन चालकों से पैसा वसूल रहे थे, तो दरोगा जी चालान काटने में मस्त थे। इसमें यह देखने को मिला जहां पर पुलिस की जेब ज्यादा भर रही है। वहीं पर सरकारी खजाने में धन की हानि हो रही है। राहगीरों ने एसपी अंबेडकर नगर से मांग किया है। ऐसे पुलिसकर्मी को तत्काल हटाकर कहीं अन्य जगह पर इन को पोस्ट किया जाए।</p>

Buy Now on CodeCanyon