Surprise Me!

मंदसौर: महिला की मौत को लेकर परिजनों का हंगामा

2020-06-29 30 Dailymotion

<p>मंदसौर जिले के शामगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर सुबह के करीब एक महिला सुगनबाई के चेस्ट में दर्द होने के कारण उन्हे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर इलाज के लिए लाया गया था। महिला के दर्द को देखते हुवे परिजनों को ई सी जी करने की बात कही गई। ई सी जी को लेकर समय पर ईलाज नही होने के कारण परिजनो ने आरोप लगाया की अचानक दर्द से ईलाज नही होने पर उस महिला की मौत हो जाने की बात कही। जिसे देख परिजनों ने समय पर ईलाज न करने की बात को लेकर लापरवाही के आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा को शांत करने के लिए गांव की ही सरपंच रणजीत सिंह ने आकर हंगामा कर रहै परिजनो को समझाया, उसके बाद हंगामा समाप्त हुआ। मृतक महिला शामगढ के पास गुराडिया माता गांव की थी महिला का शव परिजनो को समझाकर सौपा गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon