Surprise Me!

Tiddi Dal Attack : नहीं टला टिड्डी दल का खतरा

2020-06-29 276 Dailymotion

जयपुर। प्रदेश में अभी टिड्डी दल का खतरा टला नहीं है। टिड्डी दल लगातार फसलों को तबाह कर रहा है। इससे किसानों की रातों की नींद उड़ गई है। राजधानी जयपुर के आस—पास के गांव पिछले दो दिनों से फसलों पर टिड्डी दल के प्रकोप से जूझ रहे हैं। किसानों की सूचना पर पहुंची कृषि विभाग की टीम ने टिड्डियों को ध्वनियंत्रों के माध्यमों से भगाने का प्रयास किया। <br />बताया जा रहा है कि टिड्डी दल ने कई जिलों में फसलों को बर्बाद कर दिया है। लाखों की तादाद में पहुंची टिड्डियां जिस भी खेत में बैठीं, वहां की फसल बर्बाद कर दी। देर शाम तक प्रशासन इससे निपटने में जुटा हुआ था। <br /> श्रीमाधोपुर कस्बे के ब्रह्मचारी बाबा ढाणी पद्यावाली, ढाणी मिश्रा वाली, बाईपास, तीजा वालाजोड़ा श्रीमाधोपुर के आस—पास के इलाकों में टिड्डी दल के भारी प्रकोप से किसान चिंतित हैं। टिड्डियों को भगाने के लिए पीपा, परात, थाली, फटाके सहित कई जतन कर रहे हैं। कृषि विभाग के सहायक निदेशक बाबूलाल वर्मा ,सहायक निदेशक कृषि विभाग के डॉ रामदयाल यादव, दुर्गा प्रसाद निमड़ ,कृषि अधिकारी विजयपाल यादव सहित कृषि विभाग के अधिकारी गण मौजूद हैं। खेतों में ट्रैक्टरों व पिकअप से स्प्रे किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से बीस से तीस प्रतिशत टिडि्डयां खत्म हो जाएंगी। इस स्प्रे से थोड़ी देर के लिए घायल हो जाती हैं, वह बाद में मर जाती हैं।

Buy Now on CodeCanyon