Surprise Me!

UP: मुरादाबाद में केबिल व्यवसायी दंपत्ति की हत्या, पालतू डॉगी ने रिश्तेदारों को दी सूचना

2020-06-30 115 Dailymotion

<p>उत्तर-प्रदेश की पीतल नगरी मुरादाबाद में केबिल ऑपरेटर दंपत्ति के मर्डर से हड़कंप मच गया। दंपत्ति की हत्या उनके घर में हुई, घटना के समय पति-पत्नी और उनका पालतू डॉगी घर में थे। मालिक के साथ वारदात होते हुए देखकर डॉग पास में रहने वाले मृतक के घर पर पहुंचा और जोर-जोर से भौंकना शुरू कर दिया। अनिष्ट की आशंका के चलते रिश्तेदार केबिल व्यवसायी के घर पहुंचे, तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। पति-पत्नी की निर्माता से हत्या की गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मुरादाबाद थाना ठाकुरद्वार पीपल डोला आर्य नगर में प्रशांत वर्मा (30) अपनी पत्नी मोना वर्मा (27) के साथ रहते थे। इस दंपत्ति के विवाह को दस वर्ष बीत चुके थे, लेकिन कोई संतान नही हुई। जिसके चलते घर में अकेले दंपत्ति और उनका पालतू डॉगी जिंजर ही रहते थे। <br /><br /></p>

Buy Now on CodeCanyon