Surprise Me!

भेरू पूर्णिमा पर्व को लेकर बैठक, SDM ओर SDOP रहे मोजूद

2020-06-30 28 Dailymotion

<p>शाजापुर जिला मुख्यालय पर स्तिथ भेरू डूंगरी पर प्रतिवर्ष भेरू पूर्णिया पर धार्मिक आयोजन होता है। मेला भी लगता है। इसी के चलते आज शाजापुर के लालघटि थाने पर बैठक का आयोजन हुआ इसमें शाजापुर हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष, भेरू डूंगरी उत्सव समिति सदस्य, मोजूद रहे। बैठक को SDM, SI सोलंकी, SSDOP AK उपाध्याय, शाजापुर नप सीएमओ भूपेन्द्र कुमार दीक्षित, लाल घाटी थाना प्रभारी मनीष दुबे ने संबोधित किया। बैठक में तय हुआ कि इस बार कोरोना को देखते हुए मेला निरस्त किया जाता है। बैठक में तय हुआ कि मेला निरस्त की सूचना 3 दिन तक लाउडस्पीकर से लोगो तक पहुचाएं, भेरू दुहरी जाने के चारो स्थान जेल भवन, बायपास, भदोनी रोड, भेरू टेकरी के सामने की रोड को ब्लाक लगाकर ब्लाक किया जाएगा यहां काम 3 दिन पूर्व करना है, इसके अतिरिक्त भेरू डूंगरी पर प्रशानिक व्यवस्था रहेगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon