Surprise Me!

टिड्डियों का हमला, किसान परेशान

2020-06-30 6 Dailymotion

लगभग एक माह पूर्व से पड़ोसी प्रांत पंजाब से आफत बनकर निकलने बाली टिड्डीयों का दल प्रदेश होते हुए जिले में दाखिल हो गया है। इसके बाद से कृषि विभाग भी अलर्ट हो गया है । हालांकि इन टिड्डियों का रुख किस तरफ होगा यह हवा तय करेगी | अभी उनका रुख कायमगंज की तरफ है |<br />टिड्डियों का दल किसानों के लिए आफत का दल बन कर उनकी फसलें नष्ट कर देता है। जिले में दाखिल हुयी इस उड़ती आफत से जनपद के किसानों में भय व्याप्त है और माथे पर चिंता की लकीरे और गहरा गयीं है । जिले की तहशील कायमगंज क्षेत्र में आज आफत बनकर पड़ोसी प्रांतों से होकर आने बाले टिड्डी दल ने धाबा बोल दिया है । अचानक आसमान में अंधियारा छा जाने के कारण किसान भाई बारिश की उम्मीद लगाये बैठे थे । जब अपने अपने आशियानो से सभी ग्रामीणों ने बाहर आकर देखा तो नजारा कुछ और ही था । बाहर आकर आसमान में देखा तो वहां बादल नहीं करोड़ों की तादात में टिड्डी का दल था । टिड्डियों के दल को देखते ही सभी के होश उड़ गये और सभी के माथे पर चिंता की लकीरें और अधिक गहरा गयी । क्षेत्र में दाखिल हुयी इस उड़ती आफत को देखकर किसानों और ग्रामीणों ने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी है । <br />बता दें पड़ोंसी प्रांत पंजाब की सरजमीं से उड़कर आयी यह टिड्डों के भेष मे आसमानी आफत ने पंजाब में हजारों किसानों की फसलों को चट कर उन्हें बर्बादी की कगार पर खड़ा कर दिया है । ऐसे में जिले में सूद पर कर्ज लेकर उगायी गयी फसल को बचाने की चिंता में किसानों की रातों की नीदं हराम हो गयी है ।

Buy Now on CodeCanyon