Surprise Me!

तेज रफ्तार पिकअप का कहर, 2 की मौत 4 घायल

2020-06-30 24 Dailymotion

<p>मिठाई की दुकान में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर कई लोगों को मारी टक्कर। दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, 4 लोग गंभीर रूप से घायल। मनकापुर गोंडा जिले के धानेपुर थानाक्षेत्र के गोण्डा उतरौला मुख्य मार्ग पर मंगलवार को दोपहर बाद गोण्डा की तरफ से आ रही एक वाहन इंदिरा नगर के समीप अनियंत्रित हो गयी। जिसने होटल पर बैठे ग्राहकों को रौंद दिया। जिसमें घायल पांच व्यक्तियों में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो बताए जा रहे हैं।जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर में स्थित एक होटल पर काशी पुरवा पूरेनवल पहड़वा निवासी लालता प्रसाद वर्मा पुत्र राम शब्द वर्मा उम्र 65 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि शान मोहम्मद पुत्र हसन मोहम्मद उम्र 18 वर्ष निवासी त्रिलोकपुर खनवापुर को गोण्डा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। ध्रुव कुमार पांडेय पुत्र ओम प्रकाश पांडेय निवासी महेश भारी, हसन मोहम्मद व मोहम्मद नईम उर्फ जुम्मन पुत्र सद्दीक निवासी कालूरैय्या थाना धानेपुर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने तत्परता दिखाते हुए गम्भीर रुप से घायल को अपने ही वाहन से सीएचसी पहुंचाया।थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप गाड़ी को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon