Surprise Me!

पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने झाँसी पहुंचे मुख्यमंत्री

2020-06-30 13 Dailymotion

<p>झांसी। माननीय मुख्यमंत्री जी श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद झांसी में ग्राम मुराटा तहसील मोंठ में जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश ( हर-घर-जल) के अंतर्गत प्रथम चरण में बुंदेलखंड की 2185 करोड़ की 12 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते हुए शुभारंभ किया गया। पाइप पेयजल योजना के शुभारंभ में 5 लाख लोगों ने वर्चुअल सहभागिता की तथा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भूमि पूजन का सजीव प्रसारण देखा। कार्यक्रम स्थल पर 100 विशिष्टजनों के साथ आमजन ने सोशल डिस्टेंसिंग 2 गज दूरी को कायम करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ ही जनपद ललितपुर, महोबा व झांसी के विभिन्न ग्रामों में पाइप पेयजल योजना का भूमि पूजन करते हुए शुभारंभ किया गया। जिसे वर्चुअल के माध्यम से देखा गया। जनपद झांसी के अंतर्गत 6 पाइप पेयजल योजनाओं का भूमि पूजन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस योजना से 345 राजस्व ग्राम लाभान्वित होंगे और लगभग 670649 आबादी लाभान्वित होगी। उक्त परियोजना में 964.47 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की जाएगी। माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बबोधन के साथ ही माननीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंत्री जल कल्याण भारत सरकार डॉ महेंद्र सिंह मंत्री जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति, माननीय सदस्य विधानसभा परिषद श्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद झांसी श्री अनुराग शर्मा के उद्बोधन को सुना। </p>

Buy Now on CodeCanyon