<br />आज खुल गया सरस पार्लर<br />फिलहाल मिल रहे हैं मिल्क प्रॉडक्ट्स<br />घी की बिक्री नहीं हुई शुरू<br />जयपुर।<br /><br />लंबे इंतजार के बाद अंतत: जेएलएन मार्ग स्थित सरस पार्लर आज खुल ही गया, लेकिन जयपुराइट्स की खुशी आज भी अधूरी ही रही। पार्लर में मिल्क प्रॉड्क्ट्स की बिक्री तो शुरू हो गई लेकिन खाने पीने की अन्य सामग्री के लिए उन्हें अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। पार्लर आए कई लोगों की खुशी यह जान कर ही खत्म हो गई कि अभी केवल आइसक्रीम, दही, छाछ, लस्सी और मिल्क शेक ही मिलना शुरू हो पाए हैं। सुबह पार्लर खुलने के साथ ही लोगों का आना शुरू हो गया था हालांकि पहले की तुलना में आज लोग कम ही आए।