Surprise Me!

कुवैत में फंसा अमेठी का युवक: वीडियो जारी कर कहा-प्लीज मोदी जी हमारी मदद की जाए

2020-07-01 1 Dailymotion

<p>अमेठी जिले के फुसरतगंज थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी मोहम्मद अनीस की माली हालत ठीक नही थी, वो कुवैत कमाने गया और यहां बुरी तरह फंस गया है। उसने वहां से एक वीडियो जारी करते हुआ कहा है कि उसे न तनख्वाह दी जा रही ना खाना, कफील उसे प्रताड़ित कर रही है। पीड़ित अनीस से वीडियो में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अमेठी सांसद से मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि प्लीज मोदी जी, प्लीज योगी जी, प्लीज स्मृति जी हमारी मदद की जाए। जानकारी के अनुसार पीड़ित मोहम्मद अनीस ड्राइवर के वीजे पर 18 जनवरी को मुंबई से बाई फ्लाईट कुवैत पहुंचा। उसे एजेंटों ने ये वीजा दिया। कुवैत पहुंचकर उससे घर का की साफ सफाई का काम लिया जाने लगा। आखिर 6 महीनो से प्रताड़ना बर्दाशत करते हुए अब अनीस ने एक वीडियो जारी किया है। </p>

Buy Now on CodeCanyon