Surprise Me!

जसवंतनगर: फिरौती लेने से पूर्व दबोचे अपहरणकर्ता

2020-07-02 12 Dailymotion

<p>एक युवक की जल्दी लखपति बनने की योजना उस समय काफूर हो गई जब पुलिस ने उसके द्वारा अपहृत बालक को 6 अपहर्ताओं के साथ धर दबोचा इस मामले में बच्चे की एवज में 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई थी। गत 26 जून को थाना जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फुलरई में रामवीर सिंह के 6 वर्षीय पुत्र हेप्पी उर्फ देव का शाम को 5:00 बजे के लगभग टॉफी दिलाने के बहाने अपहरण कर लिया गया था तथा बच्चे को सुरक्षित वापस पाने के एवज में अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख रुपए की रकम फिरौती के रूप में मांगी थी। इस संबंध में फिरौती देने की रकम की बात 30 जून की रात तय की गई थी इस कारण अपहरणकर्ता अपने गिरोह के साथ ग्राम जसोहन बगिया में बच्चे को लेकर पहुंचे थे, इसी दौरान पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की कार संख्या यूपी 80 सी वाई 4197 को घेर लिया और अपहरणकर्ताओं को ललकारा तथा आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन बदमाशों की ओर से इसके जवाब में पुलिस पर फायर किया गया, पुलिस पूरी तैयारी के साथ थी और उसने तुरंत घेरा डालकर कार में सवार लोगों को पुलिस के समक्ष हथियार डालने पर मजबूर कर दिया। पुलिस व स्वाट टीम ने कार से अपहृत हैप्पी उर्फ देव को सकुशल बरामद कर लिया तथा सभी छह अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया तथा कार को अपने कब्जे में ले लिया।</p>

Buy Now on CodeCanyon