Surprise Me!

India China Face off: LAC पर पीछे हटेगा चीन, देखें खास रिपोर्ट

2020-07-02 513 Dailymotion

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी गतिरोध के बीच दोनों पक्षों के बीच बातचीत के जरिए तनाव कम करने के लिए कई मद्दों पर सहमति बनी है. चीन की सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने दावा किया है कि दोनों देश चरणबद्ध तरीके से सैनिकों को हटाने के लिए हो गए हैं. दोनों देशों के बीच इस बात पर भी सहमति बन गई है कि गलवान (Galwan Valley) जैसी हिंसक झड़प फिर से नहीं दोहराई जाएगी. <br />#Indiachinafaceoff #LAC #India

Buy Now on CodeCanyon