Surprise Me!

नगला वधू में पहला कोरोना केस आया सामने, क्षेत्र किया सील

2020-07-02 10 Dailymotion

<p>इकदिल थाना क्षेत्र के नगला वधू में कोरोना पोजटिव मरीज मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों द्वारा गांव को किया जा रहा है सील। कोरोना पोजटिव को उपचार के लिए एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भेजा गया। इस मौके पर लेखपाल के साथ तहसीलदार भी मौजूद रहे। तहसीलदार ने बताया है कि पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है। </p>

Buy Now on CodeCanyon