<br />मोबाइल पर कृषि से जुड़ी सेवाओं का मिलेगा लाभ<br />ग्रामीण इको सिस्टम की जरूरत होगी पूरी<br />एप से मिलेंगी कई वैल्यू एडेड सर्विस<br />कोरोना संकट के बीच किसानों के लिए अच्छी खबर है। एचडीएफसी बैंक किसानों के लिए खास सुविधा लेकर आया है। बैंक ने किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ई.किसान धन एप लॉन्च की घोषणा की। इस एप की मदद से देश के किसान अपने मोबाइल पर कृषि और बैंकिंग से जुड़ी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। यह एप कृषि गतिविधियों से जुड़े लोगों को जानकारी व सूचना उपलब्ध करवा कर ग्रामीण इकोसिस्टम की जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है।<br />