Surprise Me!

राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद महेश का अंतिम संस्कार, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि

2020-07-04 27 Dailymotion

<p>रायबरेली। शनिवार सुबह घर से 300 मीटर दूर गंगा घाट पर शहीद दरोगा महेश यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। बड़े बेटे जिस समय पिता को मुखाग्नि दी घाट पर मौजूद हर आंख से आंसू बह निकले। इससे पहले पुलिस के जवानों ने शहीद को गार्ड आफ आनर दिया। शहीद का पार्थिव शव सुबह करीब 8:30 बजे जब उठाया गया और अंतिम यात्रा चलने लगी तो मां और पत्नी रो-रो कर निढाल हो गई। वही शुक्रवार रात 9 बजे शहीद के पैतृक गांव सरेनी थाना क्षेत्र के बनपुरवा मजरे हिलौली में जब उनका पार्थिव शव पहुंचा तो डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर श्रधांजलि दी थी। गौरतलब हो कि शनिवार को शहीद महेश को श्रद्धांजलि देने के लिए एडीएम, एडिशनल एसपी सहित एसडीएम और सीओ घाट पर पहुंचे। स्थानीय विधायक धीरेंद्र सिंह भी यहां पहुंचे। आपको बता दें कि गुरुवार रात करीब एक बजे थाने में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बीकारू गांव में बदमाशों से मुठभेड़ की सूचना आई। इस पर महेश पुलिस दल के साथ मौके की ओर रवाना हो गए, जहां कुख्यात अपराधी विकास दुबे के साथ हुई मुठभेड़ में वह वीरगति को प्राप्त हो गए।</p>

Buy Now on CodeCanyon