भारत और नेपाल के बीच भी रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे। नक्शा विवाद के बाद भारत और नेपाल के रिश्ते तल्ख हो गए हैं। नेपाल और भारत के लिए कहा जाता है कि दोनों देशों के बीच रोटी-बेटी का रिश्ता रहा है। लेकिन इस रिश्ते में दरार आने के पीछे बड़ा अहम कारण मानी जा रही है चीनी महिला राजदूत हाओ यांकी। कहा जा रहा है कि हाओ यांकी के इशारे पर ही नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली भारत विरोधी कदम उठा रहे हैं। कौन है हाओ यांकी आइये आपको बताते हैं.<br />#IndiaChinaTension #IndiaNepalBorderDispute #NepalPMKPSharmaOli<br />#ChinaAmbassadorHouYanqi<br />#Rajasthan_Patrika #User_Neeru