पुलिस-बदमाश मुठभेड़ मामले में एसओ चौबेपुर विनय तिवारी को संस्पेंड (Vinay tiwari suspend) कर दिया गया है. एसओ विनय पर सूचना लीक करने का गंभीर आरोप है. विनय तिवारी से एसटीएफ (STF) ने पूछताछ की थी. भूमिका संदिग्ध पायी गयी थी. बताया जा रहा है कि विनय ने विकास दुबे को पुलिस रेड की पहली ही सूचना दे दी. जिसके चलते विनय सतर्क हो गया और उनके गुर्गे ने 8 पुलिसकर्मोयों को मौत के घाट उतार दिया. मुख्य आरोपी विकास दुबे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस ने शुक्रवार रात से लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले हैं. साथ ही कई गुत्थी को सुलझा भी ली है. सबके जहन में एक सवाल जो था अब उत्तर आ गया. आखिर किसने दी थी विकास दुबे को पुलिस रेड की सूचना. एसटीएफ की जांच में पता चला है कि विनय तिवारी ने पहले ही विकास दुबे को पुलिस के आने की सूचना दे दी थी. <br />#Uttarpradesh #kanpur #UPpolice
