Surprise Me!

सराफा को संवारने का काम तेजी से जारी, जल्द सामने आएगी इलाके की आधुनिक तस्वीर

2020-07-04 120 Dailymotion

<p>इंदौर का सराफा भी अब छप्पन दुकान की तर्ज़ पर आधुनिक बनने जा रहा है। इसको लेकर तेजी से कायाकल्प का काम चल रहा है। सराफा बाजार पूरे देश में खान-पान और ज़ेवर, दोनों के लिए ही प्रसिद्ध है। यहां से अरबों-खरबों के व्यापार होते हैं। होल्करकालीन बाज़ारों में सराफा प्रमुख माना जाता था। यह परंपरा आज भी कायम है लेकिन इंदौर शहर अब स्मार्ट सिटी बन रहा है तो सराफा को भी छप्पन की तरह संवारा जा रहा है। निगम का काम तेजी से जारी है। कुछ समय के बाद ही सराफा की बेहद अलग तस्वीर हम सबके सामने होगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon