Surprise Me!

अवैध खनिज उत्खनन पर तहसीलदार ने की कार्रवाई, डंपर जब्त

2020-07-05 11 Dailymotion

<p>बड़वानी। पानसेमल क्षेत्र में हो रहे सरकारी निर्माण कार्यो में रेत और मुरुम के अवैध उत्खनन से परिवहन में तहसीलदार राकेश सस्तिया द्वारा ओचक निरीक्षण के दौरान एक डंपर जब्त किया।  जिसमें बिना रॉयल्टी के डंपर पाया गया। जलगोन से घट्या रोड के निर्माण कार्य प्रयुक्त काम मे यह डंपर पाया गया। जिसका रजिट्रेशन क्रमांक एम पी 50 एच 2387 हैं। ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसने रॉयल्टी पेपर की का नही होना बताया हैं। इस कारण से इस डंपर को जब्त कर अनुविभागीय कार्यालय में रखा गया हैं। आपको बता दे कि यह रोड़ निर्माण कार्य गुजरात की कम्पनी द्वारा किया जा रहा हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon