Surprise Me!

मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह नगर पहुँचे मोहन यादव का हुआ ज़ोरदार स्वागत

2020-07-05 21 Dailymotion

<p>उज्जैन। दक्षिण विधानसभा के विधायक डॉ मोहन यादव शिवराज कैबिनेट के मंत्री बनने के बाद पहली बार उज्जैन पहुँचे। उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। मोहन यादव के पहुंचते ही कार्यकर्ताओ का हुजूम मंत्री से मिलने के लिए टूट पड़ा। कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मंत्री मोहन यादव उज्जैन के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों से मिले। यहां सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, बहादुर सिंह चौहान, महापौर मीना जोनवाल, भाजपा नगर एवं ग्रामीण अध्यक्ष सहित कई लोग मौजूद रहे। इसके बाद मंत्री मक्सी रोड स्थित नए बने पवासा थाना पहुंचे और उसका लोकार्पण किया। नए थाने पर आई जी राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे। महामंत्री मोहन यादव ने कहा कि मक्सी रोड का क्षेत्र काफी बड़ा है उसे कवर करने के लिए लंबे समय से एक नए थाने की दरकार थी जो कि आज पूरी हुई है। नया थाना बनने के बाद अब पवासा थाने की पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही अच्छे लोगो का साथ देगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon