Surprise Me!

अमेरिका के इदाहो में विमान हादसा, भीषण टक्कर के बाद झील में डूबे दो हवाई जहाज

2020-07-06 2,683 Dailymotion

two-planes-collided-over-a-lake-and-than-sank-in-the-us-state-of-idaho-many-people-died<br /><br />इदाहो। अमेरिका के इदाहो में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। यहां एक झील के ऊपर उड़ान भर रहे दो हवाई जहाजों के बीच टक्कर हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार दोनों विमान इदाहो में कोइरी डैलिन झील पर टकरा गए थे और फिर उसमें डूब गए। एक अधिकारी ने भी इस खबर की पुष्टि की है। अधिकारी ने कहा है कि हवाई जहाजों के डूबने से पहले उनमें से दो शवों को बरामद कर लिया गया है।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon