Surprise Me!

किसानों को खरीफ फसल की चिंता

2020-07-06 9 Dailymotion

<br />कम नहीं हो रहा टिड्डी का प्रकोप<br />टिड्डी देख घबरा रहे किसान<br />पूरी तरह से नहीं हो पा रहा नियंत्रण<br />प्रदेश की राजधानी सहित विभिन्न भागों में किसानों ने खेती की फसल बुवाई कर दी है लेकिन आए दिन हो रहे टिड्डी हमलों से उनकी परेशानी बड़ी हुई है क्योंकि राजधानी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में टिड्डी का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। आसमान में टिड्डी देखकर ही किसान घबरा जाते हैं और कृषि विभाग के पास अब तक इन पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने का कोई उपाय ही नहीं है। ऐसे में किसानों की मुश्किलें बढ़ रही है। उनका कहना है कि यदि टिड्डियों को समय पर नहीं रोका गया तो वह खरीफ की फसल को नष्ट कर देंगी।

Buy Now on CodeCanyon