Surprise Me!

कानपुर एनकाउंटर: शहीद CO देवेंद्र मिश्रा का लेटर वायरल, 3 महीने पहले ही SSP को लिखी थी ये चिट्ठी

2020-07-07 79,826 Dailymotion

kanpur-encounter-martyr-co-devendra-mishra-letter-to-ssp-complained-about-so-vinay-tiwari-goes-viral-<br /><br />कानपुर। कानपुर में हुए एनकाउंटर मामले में शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र का एक पत्र सामने आया है। इस पत्र में सीओ देवेंद्र मिश्रा ने एसएसपी से विनय तिवारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की संस्तुति की है। चिठ्ठी में सीओ देवेंद्र मिश्रा ने कहा है कि विनय तिवारी का गैंगस्टर विकास दुबे के पास आना-जाना है और उनकी सत्यनिष्ठा संदिग्ध है। उधर, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कानपुर में सीओ के परिवार से मुलाकात की और मामले में सीबीआई जांच की मांग की। संजय सिंह ने भी सीओ का लेटर ट्वीट किया।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon