Surprise Me!

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- विकास दुबे के साथ शामिल सभी होंगे दंडित

2020-07-07 62 Dailymotion

<p>सूबे के डिप्टी सीएम और जिले के प्रभारी मंत्री डा. दिनेश शर्मा मंगलवार को कानपुर कांड में शहीद हुए दरोगा महेश यादव के सरेनी थाना अन्तर्गत पैतृक गांव वनपुरवा पहुंचे। यहां शहीद को श्रध्दांजलि देकर उन्होंने परिवार को ढांढस बंधवाया। मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि गैंगेस्टर विनय दुबे के साथ जो-जो लोग भी संलग्न थे या उसके सहयोगी थे उन तक पुलिस के हाथ जल्दी पहुंचेगे। चाहे पुलिस का हो, सिविल का हो या कोई अन्य वो दंडित होगा। मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि, सरकार पूरे प्रदेश में एक बहुत बड़ा सघन अभियान चलाया है पूरे प्रदेश में, और ये (विनय दुबे) कैसे बचा रहा ये एक जांच का विषय है। सरकार इसकी जांच भी कर रही है और उसका पीछा भी कर रही है जल्द ही वो शिकंजा में होगा। सभी पहलुओ की वृहद जांच चल रही है। एसटीएफ इसकी जांच कर रही है मुझे लगता है जल्द ही वो अपने अंतिम मुकाम पर पहुंचेगे। दिनेश शर्मा ने कहा कि कानपुर में एक वीभत्स हत्याकांड हुआ जिसमें हमारे 8 पुलिस वाले शहीद हुए थे, उसमे से एक हमारे महेश यादव जी भी शहीद हुए थे। उनके परिजनो के लिए मुख्यमंत्री ने एक करोड़ रुपए भेजे हैं। जिसमे उनके पिता को और 80 लाख रुपए उनकी पत्नी को भेजा गया। इसके अलावा पत्नी को पेंशन और परिवार में एक नौकरी के लिए कहा है। परिजनो का कहना है कि बेटा अभी पढ़ना चाहता है इसलिए उसे एक-दो साल का अवसर मिलना चाहिए। जिलाधिकारी को हमने कह दिया है कि उसे अवसर मिले जिससे वो अपनी पढ़ाई पूरी करके आगे नौकरी पा सके।</p>

Buy Now on CodeCanyon