Surprise Me!

लोनी के फर्रुख नगर में अवैध बारूद और पटाखे बरामद मुकदमा दर्ज

2020-07-08 8 Dailymotion

गाजियाबाद के लोनी ब्लॉक थाना टीला मोड़ क्षेत्र में शाम 3:00 बजे लोनी उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम साहिबाबाद एएसपी केशव कुमार लोनी तहसीलदार प्रकाश सिंह टीला मोड़ थाना प्रभारी रन सिंह लेखपाल प्रमोद उपाध्याय फारूक नगर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की कार्रवाई करते हुए लगभग एक दर्जन ट्रक बारूद एवं पटाखे जप्त किए जिनका डिस्पोजल करा दिया गया उप जिला अधिकारी खालिद अंजुम ने बताया कि पटाखे बनाने का रॉ मैटेरियल एवं बने हुए एवं आधे बने हुए पटाखे इसरार अहमद नाम के व्यक्ति के मकान से छापेमारी के दौरान बरामद हुए यह कार्रवाई जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे गाजियाबाद को किसी व्यक्ति द्वारा सुबह अवैध भंडारण की गुप्त सूचना दी गई थी इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई इसरार अहमद पर टीना मोड थाने पर अवैध भंडारण का मुकदमा कराया गया है छापेमारी के दौरान एक रायफल भी बरामद हुई है जिसके लाइसेंस की निलंबन की कार्रवाई की जा रही है इस दौरान एक कार को भी सीज किया गया है उप जिला अधिकारी ने बताया कि एनजीटी ने बारूद एवं पटाखों पर प्रतिबंध लगा रखा है वही मोदीनगर की घटना को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देशन में ज्वलनशील पदार्थों के भंडारण की कार्रवाई जारी रहेगी पटाखों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है छापेमारी के दौरान फारूक नगर में हड़कंप मचा रहा एवं लोग इधर-उधर भागते नजर आए ज़मीर आलम की रिपोर्ट

Buy Now on CodeCanyon