Surprise Me!

सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ा रखे जाने की मांग लेकर सभासदों ने दिया ज्ञापन

2020-07-09 14 Dailymotion

<p>शामली के कांंधला में नगर पालिका परिषद में शासन द्वारा नामित सभासदों ने नगर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिये सफाई कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। ईओ ने शीघ्र ही ठेके पर सफाई कर्मचारीयों रखने का आश्वासन दिया है। नगर पालिका परिषद के अंतर्गत 25 वार्डो में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका के द्वारा ठेका प्रणाली पर दर्जनों सफाई कर्मियों को नियुक्त किया गया था, लेकिन ठेका पूर्ण होने के बाद सभी ठेका सफाई कर्मियों को हटा दिया गया था। जिससे नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। नगरपालिका ने फिर से एक दर्जन लोगों को सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मीयों को ठेका प्रणाली पर नियुक्त किया था, लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए सफाई कर्मियों की संख्या नगर में सफाई व्यवस्था को ठीक-ठाक ढंग से करने के लिए पर्याप्त नहीं थी। बरसात के चलते नगर के चारों ओर कूड़े के ढेर लगने से संक्रमण बढ़ जाने की आशंका बन चली है। गुरुवार को शासन द्वारा नामित सभासद संजय मित्तल, इंद्रपाल, अशोक चैहान, अरुण जैन, तनुज कश्यप ने अधिशासी अधिकारी राजबली यादव को लिखित ज्ञापन देते हुए नगर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए ठेका प्रणाली पर और सफाई कर्मचारी रखे जाने की मांग की है। अधिशासी अधिकारी राजबली यादव ने शीघ्र ही ठेका प्रणाली पर और सफाई कर्मी नियुक्त किए जाने का आश्वासन दिया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon