Surprise Me!

नाग पंचमी पर नाग ने दूध पीने से क्यों कर दिया इनकार देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का यह कार्टून

2020-07-09 191 Dailymotion

राजस्थान में शुक्रवार को नाग पंचमी पर्व मनाया जाएगा. श्रावण मास की कृष्ण पंचमी को राज्य में यह पर्व मनाया जाता है .हालांकि देश के कई इलाकों में सावन की शुक्ल पंचमी को भी यह पर्व मनाया जाता है ,लेकिन राजस्थान में बरसों से श्रावण मास की पंचमी को ही नाग पंचमी मनाने का रिवाज है .इस दिन घरों में ठंडे पकवान खाए जाते हैं तथा नाग की पूजा कर उसे दूध पिलाया जाता है. लेकिन जब बात दूध की आती है तो दिल में शंकाएं उठना लाजिमी है. पिछले दिनों एसओजी की टीम ने जयपुर डेयरी में नकली दूध बरामद किया था. इसके बाद राज्य सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए डेयरी उत्पादों की जांच के लिए शुद्ध के लिये युद्ध अभियान छेड़ दिया. यह अभियान 14 जुलाई तक चलेगा.अभियान के क्या नतीजे सामने आते हैं ये तो वक्त ही बताएगा मगर थोड़े से पैसों के लालच में मिलावटखोर जिस तरह आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं,वो घोर निंदनीय है.इस स्थिति में हो सकता है कि ऐसा मिलावटी दूध सांप भी पीने से इन्कार कर दे . देखिए मिलावटियों की करतूत को उजागर करता ये कार्टून

Buy Now on CodeCanyon