Surprise Me!

7 साल बाद फिर बच्चों के लिए नेहरू पार्क में शुरू होगी ट्रेन, काम जारी

2020-07-10 95 Dailymotion

<p>इंदौर के नेहरु पार्क में छोटे बच्चों को लुभाने वाली छुक छुक ट्रेन अब जल्द ही शुरू होने वाली है। ट्रेन का ट्रैक खराब होने और कई तरह की तकनीकी खामियां होने की वजह से इस ट्रेन को लगभग 7 साल पहले बंद कर दिया गया था, लेकिन अब बहुत ही जल्द नेहरू पार्क में दोबारा बच्चों को ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। दरअसल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नेहरू पार्क में लगभग 9 करोड की लागत से साज सज्जा की जा रही है। इसके प्रथम चरण में बच्चों की ट्रेन का ट्रैक बनाया जा रहा है जिसका काम पूरा होने पर वर्षों बाद नेहरू पार्क में बच्चों की ट्रेन फिर से छुक छुक करती हुई चलेगी। नगर निगम के उद्यान विभाग के उपायुक्त कैलाश जोशी ने बताया कि लगभग 2 माह की समय अवधि पश्चात यहां ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन का ट्रैक मजबूत बनाया जा रहा है। यह ट्रेन नेहरू पार्क गार्डन का पूरा चक्कर लगाएगी। इसके ट्रैक पर एक गुफा भी बनाई जा रही है। जिसके अंदर से ट्रेन गुजरेगी। ट्रेन के लिए पुराने स्टेशन को भी नवीनीकृत किया जा रहा है। गौरतलब है कि इंदौर के बच्चे इस ट्रेन पर यात्रा करने के लिए काफी लालायित रहते थे, क्योंकि शहर भर में बच्चों की यह एकमात्र  ट्रेन थी। अब जल्दी ही बच्चे इसमें बैठकर इंद्रपुरी स्टेशन से लेकर पूरे नेहरू पार्क का चक्कर लगा सकेंगे।</p>

Buy Now on CodeCanyon