two-brother-and-one-sister-hang-self-in-lakhimpur-kheri<br /><br />लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सगे दो भाई और एक बहन के घर में फांसी लगाए जाने की घटना से सनसनी फैल गई। इस घटना का पता तब चला, जब शाम को पिता घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाने लगा। दरवाजा न खुलने पर पिता ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस के आने पर दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा गया तो तीनों को फांसी पर लटका देख पुलिस व उनका पिता सन्न रह गए। पुलिस ने शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें मां के मरने का गम ना भुला पाने के कारण आत्महत्या करने का कारण दर्शाया गया है। हालांकि, सुसाइड नोट मिलने के बाद भी पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।<br /><br />