Surprise Me!

अमेठी: तालाब के किनारे बॉल से खेल रहें बच्चे की डूबकर हुई दर्दनाक मौत

2020-07-11 1 Dailymotion

<p>थाना फरह क्षेत्र में तालाब के किनारे बोल खेलने के कारण 8 वर्षीय बच्चे की डूबकर हुई दर्दनाक मौत परिजनों में शोक आपको बता दें कि थाना फरह क्षेत्र के कुछ बच्चे तालाब किनारे वॉलीबॉल खेल रहे थे, तभी बोल तालाब में जा गिरी। जिसे निकालने को लेकर तालाब में घुसे एक बच्चे की डूबने से मृत्यु हो गयी। फरह में वनखण्डी महादेव स्थित नगर पंचायत में तालाब के पास कुछ बच्चे बॉल खेल रहे थे। फरह के मौहल्ला शाहीसराय का आठ वर्षीय जाहिद पुत्र साबिर गेंद को पानी में निकालने के लिये तालाब में उतरा। तालाब में उसका पैर फंस गया और डूब गया। काफी समय बाद आसपास के लोगों ने उसे तालाब से बाहर निकाल कर फरह अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। इस पर परिजन भड़क गए बच्चे की मां ने अस्पताल प्रशासन पर भी आरोप लगाया कि बच्चा अभी गर्म है, जीवित है मगर उसे डॉक्टरों ने देखने से मना कर दिया। इसी वजह से उसकी जान चली गयी। बच्चे की मृत्यु को लेकर परिजनों में हाहाकार मच गया और शोक की लहर दौड़ गई। </p>

Buy Now on CodeCanyon