Surprise Me!

लॉकडाउन में फर्राटा भरने वालों का कटा चालान

2020-07-11 89 Dailymotion

भदोही। कोरोना वायरस से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किये गए तीन दिन के लाकडाउन में पहले दिन शनिवार को जागरूक लोग घरों से बाहर नही निकले। लेकिन सड़को पर तमाम ऐसे लोग देखे गए जो बाइक और अन्य वाहनों से आवाजाही कर रहे थे इस दौरान नियमो का पालन न करने और मास्क न लगाने को लेकर कई लोगों का चालान भी किया गया। <br /><br />जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद और पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने जिले के कई क्षेत्रों में भ्रमण कर लाकडाउन का जायजा लिया और अपने मातहतों से शत-प्रतिशत लाकडाउन का पालन कराने का निर्देश दिया। शनिवार को सुबह-सुबह दो घण्टो के लिए जरूरी सामानों के दुकान खुले जहां लोग खरीदारी करने पहुंचे उंसके बाद पूरे दिन बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस प्रमुख चौराहों और मार्गों पर तैनात रही और बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों को घर जाने की अपील की इस दौरान मनमानी करने वालों के खिलाफ कार्यवाई भी किया गया।

Buy Now on CodeCanyon