Surprise Me!

लॉक-डाउन का दिखा शहर में असर, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

2020-07-11 29 Dailymotion

<p>लॉक डाउन का दिखा शहर में असर, सड़कों पर पसरा दिखा सन्नाटा। शहर की सभी दुकानें बंद, जगह-जगह बने बैरियर पर पुलिस दिखी तैनात। फीलखाना व कोतवाली थाना क्षेत्र के हर प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात, लॉकडाउन का सख्ती से करा रहे पालन। चमनगंज थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष समेत सभी बीट प्रभारी सड़कों पर मुस्तैद, अनावश्यक घूमने वालों के काटे जा रहे चालान। बाबूपुरवा, अनवरगंज, कलक्टरगंज, छावनी, हरबंस महोल, आदि थाना क्षेत्रो के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बल सख्ती से निपटने के साथ दिखे मुस्तैद, संदिग्धो पर कड़ी नज़र के साथ तलाशी अभियान भी जारी।</p>

Buy Now on CodeCanyon