Surprise Me!

एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने शामली में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

2020-07-11 26 Dailymotion

<p>शामली। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार प्रदेश के साथ साथ जनपद में भी गत रात्री 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक का लॉक डॉउन घोषित किया गया है। तो वही शामली पहुंचे मेरठ जोन के एडीजी राजीव सब्बरवाल ने शामली जिले का औचक निरीक्षण किया और लोक डाउन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने शामली के गुरुद्वारा तिराहा से होते हुए अजंता चौक व सुभाष चौक पर एसपी विनीत जसवाल के साथ शामली जिले का निरीक्षण किया और शामली जिले में लॉक डाउन का हालचाल जाना। एडीजी ने एसपी विनीत जसवाल को निर्देश दिया कि जनपद में लॉकडाउन का पालन सख्ती से किया जाए और लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाए। वही शामली पुलिस द्वारा लोक डाउन लगते ही शक्ति दिखाई जा रही है। जनपद शामली पुलिस ने मास्क ना पहनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की और दर्जनों चालान भी काटे जा रहे है। एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल व्यवस्थाओं का जायजा लेकर शामली से निकल गए।</p>

Buy Now on CodeCanyon