Surprise Me!

देखें VIDEO : बिना मास्क घूमने वालों की यमराज ने ली क्लास, चित्रगुप्त ने देखी कुंडली

2020-07-12 5,003 Dailymotion

smart-city-ltd-and-traffic-police-organise-street-play-for-awarenes-from-corona-<br /><br />रायपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं इस महामारी को लेकर लोगों के बीच कापी लापरवाही नजर आ रही है। ऐसे में हरसंभव कोशिश की जा रही है कि लोगों को इस महामारी के प्रति जागरुक किया जाए। इसी कड़ी में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और रायपुर यातायात पुलिस ने मिलकर यह जन-जागरूकता अभियान यहां शुरू किया है। राजधानी रायपुर के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने नुक्कड़ कलाकार आज से यहां के चौक-चौराहों पर यमराज और चित्रगुप्त के भेष में निकले हैं।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon