Surprise Me!

निगम की अनदेखी से बीच सड़क में आए विद्युत् पोल, दोबारा होगा सड़क निर्माण

2020-07-12 14 Dailymotion

<p>नगर निगम की लापरवाही के चलते दो बत्ती से सैलाना बस स्टैंड तक बन रही सिटी फोर लेन में बीच सड़क पर आये विद्युत पोल। सड़क खोद दुबारा होगा कार्य। रतलाम शहर के दो बत्ती चौराहे से लेकर सैलाना बस स्टैंड तक बन रहे सिटी फोरलेन सड़क निर्माण में नगर निगम की लापरवाही आई सामने। बता दे कि नगर निगम ने सड़क के बीच में आ रहे बिजली के पोलो को भी नहीं हटाया है। जिसके चलते सड़क का निर्माण कर रहे हैं ठेकेदार ने भी बिजली के पोलों को सड़क के बीच में रखकर ही निर्माण कार्य जारी रखा है। नगर निगम की इस लापरवाही सड़क निर्माण के दौरान यहाँ कोई इंजीनियर नही रहता है। बता दे कि बनी हुई सड़क को बिजली के पोल बीच मे आ जाने के कारण फिर से खोदा जाएगा।</p>

Buy Now on CodeCanyon