Surprise Me!

सुशांत सिंह राजपूत के बाद एक और एक्टर का हुआ निधन

2020-07-13 1,536 Dailymotion

हिंदी फिल्म जगत के लिए २०२० बहुत ही दुखद साल रहा है क्योंकि इंडस्ट्री ने काफी टैलेंटेड एक्टर्स को खोया है। पहले ऋषि कपूर, इर्र्फान खान और फिर सुशांत सिंह राजपूत का निधन। और अब इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर दिव्या चौकसी ने कम उम्र में ही ज़िन्दगी का साथ छोड़ दिया । दिव्या ने 2016 में 'है अपना दिल तो आवारा' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। पर उनके करियर और उनकी ज़िन्दगी को कैंसर ने ख़त्म कर दिया। डेढ़ साल से दिव्या कैंसर से लड़ रही थी। अपनी आखिरी सांस लेने से पहले दिव्या ने एक बहुत ही दिल को झकझोर कर रखने वाला मैसेज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। उन्होंने लिखा था की वे मौत के बेहद करीब है। ये अपने आप को हिम्मत दे रही थी की शायद ज़िन्दगी की दूसरी और इतनी पीड़ा ना हो जो उन्हें कैंसर से मिली है। उनके निधन की खबर उनके एक रिश्तेदार ने दी और लिखा "मुझे बड़े दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है की मेरी कजिन दिव्या चौकसी का कैंसर की वजह से बहुत छोटी सी उम्र में आज निधन हो गया ह। लंदन से एक्टिंग का कोर्स किया थ। वो एक बहुत अच्छी मॉडल भी थी, उन्होंने कई सारी फिल्मो में काम किया और सेरिअल्स में भी काम किया , सिंगिंग में भी उन्होंने अपना नाम कमाया । और आज वो हमें यू छोड़ कर चली गयी। ईश्वर उन की आत्मा को शन्ति दे।"

Buy Now on CodeCanyon