Surprise Me!

किल कोरोना के अंतर्गत निरंतर की जा रही है नगर में स्कैनिंग

2020-07-13 14 Dailymotion

<p>कलेक्टर द्वारा किल कोरोना के अंतर्गत नगर में की जा रही स्कैनिंग के अंतर्गत 1 से 15 जुलाई तक चलने वाले किल कोरोना में फीवर स्कैनिंग करने के लिए नगर में भी जोर शोर से उपरोक्त कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4, 5, 6 में दल क्रमांक 4 के सुपर वाइजर रामचंद्र सौराष्ट्रय के मार्गदर्शन में दल प्रभारी सुनील मुभेल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा निरंतर स्कैनिंग की जा रही है। इसके अंतर्गत एक दिन में करीब 200 से अदिक लोगों की स्कैनिंग का कार्य किया जा चुका है। वहीं दल के विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया कि हम लोगों को सार्थक लाइट ऐप डाउनलोड करने की अपील कर रहे हैं, जिसमें जिले की तमाम डॉक्टर एवं सारी सुविधाओं की जानकारी आप अपने मोबाइल पर उपलब्ध रहेगी। </p>

Buy Now on CodeCanyon